1

Jamshedpur : नववर्ष को लेकर जमशेदपुर के जुबली पार्क मे अभी से लोगों की भीड़ देखी जा रही है. वंही विभिन्न स्कूलों के बच्चों‌‌‌ के समूह भी जुबली पार्क में नए साल के आगमन पर पिकनिक मनाते और मस्ती करते दिख रहे हैं.  

YouTube player

 

सरकार की भी योजना है कि स्कूल के बच्चों को अपने राज्य के पर्यटक स्थल के दर्शन कराया जाए. बच्चों को प्रकृति के बारे में बताया जाए. वन प्राणी के बारे में जानकारी दी जाए. इसी को लेकर चाईबासा के नवोदय विद्यालय के बच्चे अपने शिक्षक के साथ जुबली पार्क पहुंचे थे. प्रकृति के साथ जुबली पार्क के जू में वन प्राणियों को भी देखा और पूरा दिन भर एंजॉय किया. 

जुबली पार्क में नए साल को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग अपने परिवारों के साथ जुबली पार्क की प्रकृति का नजारा का एंजॉय कर रहे थे. वह स्कूल के बच्चों ने भी बताया कि उनका सपना था कि अपने दोस्तों के साथ जुबली पार्क में घूम मजा ले इंजॉय करें, आज उनका सपना पूरा हुआ.

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version