Jamshedpur :- नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के बच्चो ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे मनाया गया. इस मौके पर नर्सिंग विभाग के बच्चो द्वारा तीन दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया. यह आयोजन 12,13,14 मई को किया गया.

इसे भी पढ़ें :- नेताजी सुभाष शिक्षा संस्थान बीएड विभाग ने सात दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर का किया आयोजन

इस भ्रमण का उदद्देश्य एक नर्स की सामाजिक दायित्व को दर्शाना था. इस भ्रमण मे जीएनएम और बीएससी के छात्रों ने वृद्धाश्रम का दौरा किया. बच्चो ने वहा के लोगो के साथ समय बिताया और उनकी नियमित महत्वपूर्ण जांच भी की. बच्चो ने नर्सिंग एसोसिएशन संग्रह निधि से वृद्धाश्रम में राशन भी दान किया. वही अगले दिन बच्चे आरपी पटेल चाशायर के घर गए और वहाँ शारीरिक और मानसिक रूप से आश्रित लोगों के साथ दिन बिताया और एसएनए फंड से नकद चंदा भी सौंपा. अंतिम दिन 14 मई को ग्राम मुखिया डंगा के आंगनबाडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें गांव के निवासियों के बीएमआई और मधुमेह की स्थिति की जांच की गई. शिविर के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रबंधन एन.एस.यू द्वारा प्रदान की गई. बच्चो के इस कदम से विश्वविद्यालय काफी उत्साहित है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version