Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेला गांव के समीप नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईडी बम ब्लास्ट होने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : नक्सलियों के लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने से 14 वर्षीय बच्चे की मौत

घटना सुबह की बताई जा रही है. मृतक की पहचान 17 वर्षीय बिष्णु होनहागा के रूप में कई गई है. सुबह जंगल जाने के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी के चपेट में आ गया और उसके दाहिना पैर आईईडी पर पड़ जाने से उसके पैर के चिथड़े उड़ गए. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई है. लेकिन अब तक पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना नहीं हुई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस कल पूरी सतर्कता बरतते हुए घटना स्थल के लिए सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी के साथ रवाना होगी.

बता दें कि पूर्व के दिनों में भी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईडी बम केवी चपेट में आने से अब तक 7 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है एवं कई घायल हो चुके हैं. इसके साथ ही पश्चिम सिंहभूम पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए लगभग 175 आईडी बम को बरामद कर निष्क्रिय कर चुकी है. उसके बावजूद भी अभी कई आईडी बम जंगलों में लगाए गए हैं जिन्हें बरामद कर नष्ट करना अभी बाकी है.

http://Seraikela Female Death : कैंसर पीड़ित महिला मरीज की रास्ते में मौत

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version