सरायकेला-खरसावाँ: गृह मंत्रालय (MHA) भारत सरकार द्वारा जारी Ranking of Police Stations 2025 की वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला-खरसावाँ जिले के चौका थाना ने पूरे भारत में चौथा स्थान हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही चौका थाना को झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया है।
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय हर वर्ष देशभर के पुलिस थानों का व्यापक सर्वे कर रैंकिंग जारी करता है। इस प्रक्रिया के तहत देश के 18,000 से अधिक पुलिस थानों का मूल्यांकन किया जाता है और शीर्ष 10 थानों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। वर्ष 2025 की यह रैंकिंग हाल ही में रायपुर में आयोजित DGsP/IGsP Conference के दौरान घोषित की गई।
मानगो थाना में बवाल मामले में 7 गिरफ्तार, 13 नामजद व 15 अज्ञात पर FIR
स्वतंत्र एजेंसी द्वारा किए गए ग्राउंड सर्वे में निम्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गई—
◆ CCTNS डेटाबेस और अपराध के आँकड़े
◆ महिलाओं व कमजोर वर्गों के विरुद्ध अपराध की स्थिति
◆ थाने का बुनियादी ढाँचा और स्वच्छता
◆ नागरिकों का फीडबैक और पुलिस-जन व्यवहार
◆ आईटी संसाधन, फोरेंसिक्स, डिजिटल रिकॉर्ड व पुलिस संचार
◆ प्रोएक्टिव इनिशिएटिव
◆ दर्ज मामलों का निष्पादन और चार्जशीटिंग दक्षता
इन सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौका थाना ने राष्ट्रीय स्तर पर चौथा और राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो सहित चौका थाना में तैनात सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले की पुलिस टीम के अनुशासन, समर्पण और “सेवा ही लक्ष्य” की भावना का परिणाम है। यह सम्मान झारखंड पुलिस की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक है तथा भविष्य में और बेहतर पुलिसिंग के लिए प्रेरणा देगा।


