Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम के छोटानागरा थाना अंतर्गत थलकोबाद, दुवेनदरी, बलीहातु, रातामाटी, तयोवो, नूरदा, गुंडीजोरा के ग्रामीणों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत साइकिल सोलर लाइट, मच्छरदानी, टिन सीट तथा गाँव के बच्चों के बीच फूटबॉल बॉलीबाल नेट तथा क्रिकेट सेट आदि का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें :-

जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तांतनगर की अप्रैल पुरती ने जीता कांस्य पदक

जिसमे ग्रामीणों ने सहयोग करते हुए कार्यक्रम की सरहाना की यह कार्यक्रम कमांडेंट 26 वी वाहिनी राजीव रंजन के उपस्थित में आयोजित की गई थी.

जिसमे मुख्य रूप से छोटानागरा थाना से पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत कुमार एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

http://जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में तांतनगर की अप्रैल पुरती ने जीता कांस्य पदक

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version