(Devendra Singh) Jamshedpur :- झारखंड के कोल्हान प्रमंडल में इन दिनों अवैध बालू ही नही अवैध लॉटरी का खेल भी धड़ल्ले से चल रहा है. इस कार्य को संचालित करने वाले चांडिल के ही दो युवक हैं जो खुद को CM हेमंत सोरेन के मामा के करीबी बताकर क्षेत्र में अवैध लॉटरी का खेल करवा रहे हैं.

बता दें कि विगत कुछ माह पूर्व चाईबासा अवैध लॉटरी माफिया के मैदान छोड़ने के बाद चांडिल के दो युवकों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित डीलियामर्चा गांव निवासी संदीप तियु नामक युवक के माध्यम से पूरे चाईबासा एवं आस-पास के क्षेत्रों मे अवैध लॉटरी का व्यवसाय करवा रहे हैं. इतना ही नही यह सारा खेल पुलिस के नाक के नीचे ही संचालित किया जा रहा है. प्रतिदिन लाखों रूपये की इनाम जितने की लालच देकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने में जुटे गए हैं.

जानकारी के मुताबिक चाईबासा संदीप तियु लॉटरी बेचने के आरोप मे जेल चुका है एवं खुदको पुलिस का करीबी होने का दावा भी करता है. इतना ही नही संदीप अपने अंडर में चाईबासा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 20 एजेंटों के सहारे प्रतिदिन लगभग तीन लाख रुपए के अवैध लॉटरी के कारोबार को अंजाम देने मे जुटा हूआ है. वहीं दूसरी ओर चांडिल के दोनों युवक राज्य के CM हेमंत सोरेन के मामा का करीबी बताकर अवैध लॉटरी के खेल अंजाम दे रहे हैं. जिससे उन्हें प्रतिदिन लगभग चार लाख रुपये की अवैध कमाई की बात बताई जा रही है. इसके साथ ही दिखावे के लिए सरकारी टेंडर में भी भाग लेता रहता है. जिससे अवैध कमाई के रुपयों को जायज बना सके.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version