Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा स्थित पोस्ट आफिस चौक में भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गगराई व जिला कमिटी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : CM’s effigy burnt : नियोजन नीति के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने किया सीएम का किया पुतला दहन

सीएम का पुतला दहन करते भाजपा कार्यकर्ता

सरकार के इशारे पर 19 विधायकों को किया निलंबित

इस मौके पर प्रदेश बड़कुंवर गगराई ने कहा आज पुनः झारखंड सरकार के इशारे पर विधानसभा अध्य्क्ष ने 19 विधायकों निलंबित कर दिया गया. साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा को अपने प्रवास के क्रम में झारखंड सरकार की दमनकारी नीतियों एवं हिटलरशाही के कारण गोपीनाथपुर क्षेत्र का भ्रमण करने की अनुमति नही दी गई. गागराई ने कहा कि राज्य सरकार के दमनकारी नीतियों एवं हिटलरशाही का पुरजोर विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर आक्रोश प्रगट करती है.

जनता एवं बेरोजगार युवाओं की समस्या समाधान की रखी बात

इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि कल 31 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने जनता एवं बेरोजगार युवाओं की समस्या समाधान के लिए विधानसभा के सभागार में मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखी. जिसे विधानसभा अध्य्क्ष ने मुख्यमंत्री के इशारे पर जबरन विधानसभा के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को बंद कर दिया. इसी दौरान सभागार की बिजली काट दिया गया एवं पानी बंद कर दिया. साथ ही मार्शलों के द्वारा अभद्र ब्यवहार कराया गया.

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बदकुंवर गागराई,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गीता बालमुचू, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, जिला महामंत्री प्रताप कटियार, जिला मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार केशरी, जिला मंत्री सन्नी पासवान, कार्यालय मंत्री अनंत शयनम, महिला मोर्चा अध्य्क्ष दुर्गावती बोइपाई, पिछड़ी जाति मोर्चा जिला अध्य्क्ष पंकज ख़िरवाल, नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री, सदर अध्य्क्ष जय किशसन बिरुली, विकाश अग्रवाल, नीरज पांडे, पवन शर्मा, राकेश पोद्दार, जुली खत्री, रायमुनि कुंतिया, हेमंती विश्वकर्मा, पिंटू प्रसाद, शिवकुमार राम, जितेंद्र ओझा, जुली खत्री, नीरज गुप्ता, हर्ष रवानी, रानी बंदिया, द्वारिका शर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, मुकेश कुमासर, बिरजू रजक, हर्ष रवानी, चंद्रमोहन तिउ, मनोज पासवान, नितिन विश्वकर्मा, रोहित पाल, मणिकांत पोद्दार, कुंजबिहारी खंडाइत, मुकेश दास के अलावे अनेक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version