1

Ranchi (रांची) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन ने आज डॉ० कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप विंसेंट आइंद से मुलाकात की. दोनों ने उन्हें क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सीएम हेमंत ने केक काटकर सभी लोगों को वितरित किया और मैरी क्रिसमस की बधाई दी. बता दें कि हेमंत सोरेन हर साल क्रिसमस पर आर्च बिशप से मिलते हैं और उनको शुभकामना देते हैं.

हेमंत व कल्पना सोरेन ने राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि क्रिसमस पर वे राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हैं. कहा कि जिस तरह से झारखंड में अनेकों पर्व को खुले मन और भाईचारे के साथ मनाते हैं, उसी तरह से मैरी क्रिसमस को भी मनाया जायेगा.

विधायक कल्पना सोरेन ने सबको मेरी क्रिसमस कहा और सबके जीवन में खुशहाली और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि आर्च विशप से वह आशीर्वाद लेने भी पहुंची थीं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version