Ramgarh :- शहीद सोना सोबरन सोरेन के 66वें शहादत दिवस के मौके पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन आज अपने पैतृक गाँव नेमरा पहुंचे. उनके पहुंचने पर यहां गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. यहाँ शहादत स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने दादा और दिशोम गुरु के पिता शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया.
इसे भी पढ़े :-
इस अवसर पर सीएम और राज्य सभा सांसद दोनों ने बारी बारी से शहादत स्थल पर पुष्प माला अर्पित किया. तत्पश्चात सीएम हेमंत सोरेन ने सभा को में भाग लिया.
सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे दादा एक शिक्षक थे जो महाजनी खिलाफ के विरूद्ध लड़ाई लड़ी थी और दुश्मनों ने मौका देखकर हत्या कर दी. आज उन्हीं का बेटा दिशोम गुरु भी आंदोलन की उपज है जो झारखंड अलग राज्य गठन में इनकी अहम भूमिका रही है. साथ ही आज झारखण्ड में जो सरकार चल रही है वो झारखंडियों का हक अधिकार के लिए हमेशा तैयार रहती है. साथ ही साथ आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारी धरातल में उतरकर काम कर रहे हैं.
साथ ही कार्यक्रम के दौरान कई लोगों को चेक, धोती साड़ी, इत्यादि लोगों के बीच बांटा गया और दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास भी किया. इधर व्यस्तम कार्यक्रम की वजह से ज्यादा देर न रूककर हेलीकॉप्टर से पुनः वापस लौट गए.