ओडिशा के सीएम पहुंचे क्योंझर, मां तारिणी मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- एक नया ओडिशा बनाऊंगा

Bhuvneshwar : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रविवार को अपने गृह जिले क्योंझर के पहले दौरे के दौरान घाटगांव में रोड शो का नेतृत्व किया. मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे घाटगांव स्थित उच्च विद्यालय में हेलीपैड पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें : आदिवासी हो समाज महासभा का महाधिवेशन 25 एवं 26 नवंबर को, सभी आदिवासी राज्य के हजारो प्रतिनिधि होगें शामिल

मां तारिणी मंदिर पहुंचे सीएम


माझी ने हेलीपैड से मां तारिणी मंदिर तक रोड शो का नेतृत्व किया और मंदिर में पूजा-अर्चना की. रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों की भीड़ सड़क के दोनों ओर जुटी और रोड शो में लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे. मुख्यमंत्री ने मां तारिणी मंदिर के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा भी की.

उन्होंने कहा कि मंदिर का दौरा करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि इसके व्यापक विकास के लिए 50 करोड़ रुपये पर्याप्त नहीं हैं. इसलिए मैं मंदिर के लिए 50 करोड़ रुपये के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा करता हूं. माझी ने कहा कि उनकी सरकार मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाने के लिए केंद्र सरकार से बात करेगी. उन्होंने कहा कि मैंने अगले पांच वर्षों में क्योंझर और ओडिशा के विकास के वास्ते काम करने के लिए मां तारिणी से आशीर्वाद मांगा. देवी के आशीर्वाद से मैं पांच वर्षों में एक नया ओडिशा बनाऊंगा. क्योंझर में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव रायकला जा सकते हैं. माझी झुमपुरा में सभा को भी संबोधित करेंगे, सीएम वहां एक रोड शो का नेतृत्व भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें : http://ओडिसा के राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे जमशेदपुर, जमशेदपुर के सूर्य धाम परिसर में दीपोत्सव, किया गया 11 हजार दीप प्रज्वलित

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version