Chaibasa :- झारखंड सरकार की नियोजन नीति के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा चाईबासा नगर द्वारा स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया.

इसे भी पढ़ें:- भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन का किया पुतला दहन, सरकार के खिलाफ जमकर किया नारेबाज

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप कुमार सुल्तानिया ने कहा कि हेमंत सोरेन की नियोजन नीति ने झारखंड के युवाओं का भविष्य अंधकार में कर दिया है. इससे पूरे झारखंड में अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल फैल गया है. झारखंड सरकार इस नियोजन नीति को अविलंब वापस ले.

लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री ने भी योजन नीति का जमकर विरोध किया. भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री आलोक झा ने भी लोगों को संबोधित करते हुए नीरज नियोजन नीति का जमकर विरोध किया. कार्यक्रम के संयोजक सुधांशु कुमार मीडिया प्रभारी भारतीय जनता युवा मोर्चा चाईबसा नगर नगर ने बताया कि इस नियोजन नीति का भारतीय जनता युवा मोर्चा आगे भी विरोध करती रहेगी.

इस अवसर पर रोहित श्रीवास्तव, अभिषेक दास, हिमांशु पासवान सुजीत रजक अनिमेष दास, अविनाश दास, निकेत टोप्पो, उमेश दास, सूरज कुजुर, अंशु पांडे, मिठवा सुंडी, अमित कश्यप अतीश ठाकुर, रवि पौधा और आशीष ठाकुर समेत काफी संख्या में भाजपा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा में प्रतिबंधित गुटखा खैनी के अवैध बिक्री धड़ल्ले से जारी, फैल रही कैंसर की बीमारी, प्रशासन कर रही केवल खानापूर्ति

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version