1

Jamshedpur (जमशेदपुर) : ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर के वाणिज्य विभाग द्वारा कॉमर्स डे के उपलक्ष्य में आज विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. वीना सिंह प्रियदर्शि की शुभकामनाओं के साथ हुआ. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं.

द ग्रैजुएट स्कूल फ़ॉर वीमेन जमशेदपुर में शुक्ला सिन्हा स्मृति पुरस्कार समारोह 2025 का किया आयोजन, उत्कृष्ट उपलब्धियों का मनाया जश्न

कार्यक्रम के प्रथम दिन कुल पाँच प्रतियोगिताएँ – भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, मॉडल निर्माण तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिनमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया.

वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी अनामिका ने बताया कि यह आयोजन कॉमर्स डे की श्रृंखला का एक भाग है. जिसका उद्देश्य छात्राओं में व्यावसायिक जागरूकता एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है.

कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की शिक्षिकाएँ डॉ. सुशीला हांसदा, डॉ. संगीता बिरुआ, डॉ. अनुराधा वर्मा, डॉ. पूर्वा दुबे एवं प्रो. सुदीप्त दास उपस्थित रहीं. साथ ही राजनीति शास्त्र विभाग के प्रोफेसर बी. के. सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी. सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं.

http://जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस एवं वन महोत्सव का आयोजन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version