Delhi : वन नेशन – वन इलेक्शन यानी एक देश, एक चुनाव को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दी है. वन नेशन – वन इलेक्शन कमेटी के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन जाकर रिपोर्ट सौंपी दी है.

इसे भी पढ़े:-

महिला कॉलेज चाईबासा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ली गई मतदाता प्रतिज्ञा

 

वन नेशन – वन इलेक्शन पर कमेटी ने 18 हजार 626 पन्नों की रिपोर्ट तैयार किया है. रिपोर्ट में 2029 में एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश की है.

 

सितंबर 2023 में बनाई गई थी वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी-

 

2 सितंबर 2023 को पैनल के गठन के बाद यह रिपोर्ट हितधारकों और एक्सपर्ट्स परामर्श और 191 दिन के रिसर्च का नतीजा आया है. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में 8 सदस्यों की कमेटी पिछले वर्ष 2 सितंबर को बनाई गई थी. पहली बैठक 23 सितंबर 2023 को दिल्ली के जोधपुर ऑफिसर्स हॉस्टल में वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक की गई थी. बैठक में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद समेत 8 सदस्य हैं. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को कमेटी का स्पेशल मेंबर बनाया गया है.

 

 

पहले एक साथ चुनावों के लिए, सभी राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल अगले लोकसभा चुनावों तक खत्म होने वाली अवधि के लिए हो सकता है. हंग हाउस, नो कॉन्फिडेंस मोशन होने पर बाकी पांच साल के कार्यकाल के लिए नए सिरे से चुनाव कराए जा सकते हैं.

 

पहले चरण में लोकसभा – विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं. उसके बाद दूसरे चरण में 100 दिनों के भीतर लोकल बॉडी के इलेक्शन कराए जा सकते हैं.

2029 में एक साथ चुनाव कराने की सिफारिश रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि विधि आयोग के प्रस्ताव पर सभी दल सहमत हुए तो यह 2029 से ही लागू होगा. साथ ही इसके लिए दिसंबर 2026 तक 25 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने होंगे. मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभाओं का कार्यकाल 6 महीने बढ़ाकर जून 2029 तक किया जाने की सिफारिश की गई है. उसके बाद सभी राज्यों में एक साथ विधानसभा-लोकसभा चुनाव हो सकेंगे.

http://महिला कॉलेज चाईबासा में लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, ली गई मतदाता प्रतिज्ञा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version