Saraikela: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 एवं 15 में हाल के दिनों में 1 करोड़ 97 लाख, 42 हजार, 402 रुपये की लागत से बने सड़क में भ्रष्टाचार, अनियमितता और घटिया सामग्री निर्माण की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त समेत मुख्यमंत्री और नगर विकास विभाग के सचिव से की है.
14वें वित्त आयोग से आवंटित फण्ड से सड़क निर्माण को लेकर विगत कई दिनों से स्थानीय लोगों द्वारा विरोध के बिगुल फुके जा रहे हैं. इसी क्रम में 2 दिन पूर्व भाजपा नेता रविंद्र घोष के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसके बाद शुक्रवार को स्थानीय वार्ड वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम कार्यालय में अपर नगर आयुक्त को चलाए गए हस्ताक्षर अभियान सहित एक शिकायत पत्र सौंपा गया है. जिसमें सड़क निर्माता एजेंसी लहासा एंड कंपनी के बिल को रोकते हुए सड़क निर्माण गुणवत्ता जांच की मांग की गई है। शिकायत पत्र के माध्यम से वार्ड वासियों ने सड़क निर्माण गुणवत्ता की जांच एनआईटी संस्थान से भी कराए जाने की मांग रखी है.
निर्माणाधीन सड़क है अधूरा, गुणवत्ता से नहीं है समझौत: सहायक अभियंता
इधर सड़क निर्माण में अनियमितता और घटिया सामग्री एजेंसी द्वारा इस्तेमाल किए जाने के मुद्दे पर नगर निगम के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि, सड़क निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. सड़क पर एक और लेयर का काम अभी बाकी है उन्होंने कहा कि ,सड़क के निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं है. जरूरत पड़ने पर इसकी जांच भी कराई जा सकती है.
मुख्यमंत्री को भेजा गया शिकायत पत्र
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version