चाईबासा:- जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत कुमार घोष का आकस्मिक निधन उनके सेन टोला स्थित आवास में सोमवार की प्रातः में हो गया। प्रशांत कुमार घोष एक मिलनसार ,मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के व्यक्तित्व थे। उनके निधन को लेकर जिला बार एसोसिएशन प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया।

 

मौके पर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद में कहा की जिला बार एसोसिएशन चाईबासा में प्रशांत कुमार घोष दिनांक 13/3/69 से वकालत प्रारंभ की। तथा 56 वर्षों तक वकालती पेशे में कार्यरत रहे। प्रशांत कुमार घोष दीवानी, फौजदारी, एवं राजस्व मामलों के अधिवक्ता थे।

तथा वे ए.जी.पी. रहे। उनका निधन होना बार एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति है।मौके पर मुख्य रूप से जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के कैसर परवेज, महासचिव फादर आगस्टिन कुल्लू, संयुक्त सचिव विवेक शर्मा, कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप, वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, नीरज कुमार, सतीश चंद्र महतो, सरकारी वकील पवन शर्मा, गोरांग महतो, किशोर महतो, रघुवर महतो, दामोदर लाल विश्वकर्मा, राजकुमार प्रजापति, दिलीप प्रजापति, आशीष सिन्हा, राकेश पांडेय, जयंती कुमारी,अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम गुप्ता, अधिवक्ता अमरेश साव, बालाजी बारीक, मनीष देवगम, सुनील छाबड़ा, संजीव ठाकुर, अली हैदर के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version