चाईबासा :- आजादी गौरव यात्रा 9 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक, आजादी के 75 वें वर्ष प्रत्येक 1 वर्ष के लिए 1 किलोमीटर समर्पित 75 किलोमीटर की प्रत्येक जिला में हाथों में तिरंगा लेकर भारत वासियों को आपस में जोड़ने का संकल्प लेकर और मिली हुई आजादी का महत्व जन जन तक पहुंचाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा गुआ से लेकर चाईबासा तक की पदयात्रा 12 अगस्त से लेकर आज 14 अगस्त को शहीद पार्क आकर संपन्न हुआ.

झींकपानी से पदयात्रा मधु कोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकाली गई जिसका स्वागत चाईबासा कॉलेज मोड़ पर सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी जन ने किया. जोरदार बारिश के बीच ही पद यात्रियों ने हाथों में तिरंगा लेकर शहीदों के सम्मान में जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने पदयात्रा क्रम को जारी रखा, रास्ते में कई जगह पद यात्रियों का स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत किया गया. साथ ही नगर अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा बिरसा चौक पर गाजे-बाजे के साथ पद यात्रियों का स्वागत किया गया. जुलूस पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए सदर थाना होकर शहीद पार्क पहुंच कर महात्मा गांधी एवं शहीदों को माल्यार्पण कर समापन किया गया. इसके पूर्व कई पदयात्री जो कि लगातार पदयात्रा में शामिल रहे उन्हें सम्मानित भी किया गया.

तिरंगे के लिए काफी कुर्बानियां हमारे पूर्वजों ने दी-

आजादी गौरव यात्रा के समापन के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मधु कोड़ा ने आजादी के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि इस तिरंगे के लिए काफी कुर्बानियां हमारे पूर्वजों ने दी है. आजादी की लड़ाई में सभी जाति मजहब के आम लोगों ने कुर्बानियां दी है. हमें एकजुट होकर अपनी आजादी को बनाए रखना है. ताकि एक राष्ट्र के रूप में भारत सबसे आगे रहे. कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का तिरंगे और देश के प्रति समर्पण प्रेरणादायक और गौरवमयी है. आजादी के पूर्व से लेकर आजादी के बाद तक कांग्रेस का बलिदानी परंपरा रहा जिस पर हमें गर्व है. उपस्थित जनसमूह को लगातार 75 किलोमीटर यात्रा करने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने सबों का आभार जताते हुए कहा कि देश हित में कांग्रेस सबसे आगे है, हर कुर्बानी देने को तैयार है.

देश और तिरंगे के प्रति समर्पण के कारण संभव हो पाया कांग्रेस का 75 किलोमीटर की पदयात्रा-सांसद गीता कोड़ा
सांसद गीता कोड़ा ने पद यात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी पर कांग्रेस पार्टी को गर्व है आप सबों ने जिस कर्मठता से 75 किलोमीटर की पदयात्रा की राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत की भावना से ही ऐसा संभव है. उपस्थित सभी कांग्रेसी जनों को एवं पदयात्रा में पूरे क्रम में जिसने भी सहयोग किया. सभी को सांसद गीता कोड़ा ने आभार व्यक्त किया साथ ही मीडिया के बंधुओं को भी उन्होंने लगातार अच्छी कवरेज पदयात्रा कार्यक्रम को दी उन्हें भी धन्यवाद दिया.
गौरव यात्रा के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा रंजन बोयपाई, नितिमा बारी, प्रितम बांकिरा, जंग बहादुर, मायाधर बेहरा, चंद्रशेखर दास , राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, विवेक विशाल प्रधान, नूतन ज्योति सिंकु, लक्ष्मण हासदा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया.

गौरव यात्रा में ये रहे उपस्थित-
गौरव यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, पूर्व विधायक देवेन्द्र नाथ चाम्पिया, नितिमा बारी, दिकु सावैयां, अशरफुल होदा, ललित कुमार दोराईबुरु, जंग बहादुर, ईस्माइल सिंह दास, बालेश्वर हेम्ब्रम, अनिता सुम्बरुई, राज कुमार रजक, चंद्रशेखर दास, किष्टो गोप, समीर बिरुली, मोहन सिंह हेम्ब्रम, जितेन्द्र नाथ ओझा, मायाधर बेहरा, त्रिशानु राय, नूतन बिरुवा, मुकेश कुमार, डॉ.क्रांति प्रकाश, सुनील सावैयां, विषम मुंडा, राहुल लाल दास, सनातन बिरुवा, मासूम रजा, विवेक विशाल प्रधान, रितेश कुमार तामसोय, भगरथी बारीक, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, रंजीत यादव, अमन महतो, शैलेश गोप, सन्नी देवगम, सुशील हेस्सा, अभिजीत चटर्जी, चरण पाल सिंह, सुखलाल हेम्ब्रम, सन्नी रॉबर्ट, अविनाश कोड़ाह, आलोक बिरुली, मो.सलीम, सिकुर गोप, सुनील बिरुली, सुकरा लोहार, जनार्दन गोप, जहाँगीर आलम, विश्वनाथ तामसोय, पूर्ण चन्द्र सावैयां, जितेन्द्र बारी, जय सिंह बारी, मथुरा चाम्पिया, फिरोज अशरफ, हरीश चंद्र बोदरा , राजेन्द्र कच्छप, प्रधान सुंडी, अर्जुन दोराईबुरु, मोहित सुल्तानिया, जितेन्द्र दास, गणेश तिवारी, रकेश कुमार सिंह, पुतुल पान, योगेश लाल, निकेश नायक, मुकेश दास, सुखलाल सरदार, नारायण निषाद, राजू कारवा, बसंत गोप, रामजी शर्मा, मंत्री गोप, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version