Dhanbad : धनबाद में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. लगातार गोलीबारी की घटना हो रही है आए दिन बमबाजी हो रही है. वहीं अब एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें प्रणाम नहीं करने पर एक छात्र की जमकर धुनाई कर दी गई. मामला सत्ताधारी कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र से जुड़ा हुआ है जिस कारण यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है.

इसे भी पढ़ें :- सड़क बना तालाब, धनबाद में भाजपाइयों ने सड़क पर की धान रोपनी

धनबाद कोयलांचल में इन दिनों एक तरफ अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर चल रहा है. आये दिन आपराधिक घटनाओं को अपराधी अंजाम दे रहे है. वही अपराधियों के साथ सत्ता पक्ष के नेता और नेता पुत्रो का भी मनोबल सातवे आसमान पर है.

धनबाद में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के बेटे रणवीर सिंह ने एक छात्र को केवल इसलिय पिटाई कर दिया क्योंकि उस छात्र ने प्रणाम नही किया. प्रणाम नही करना मासूम छात्र को भारी पड़ गया. कॉग्रेस नेता के पुत्र अपने साथियों और निजी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर जमकर लात घुसा, हॉकी स्टिक से पिटाई कर दिया. पिस्टल के बट से सिर में मार कर घायल कर दिया. कोग्रेस नेता को इतने से भी जब मन नही भरा तो वाहन में जबरन बैठाकर अगवा कर लिया. छात्र के पिता को फोन कर धमकी भी कॉग्रेस नेता दी.ऐसा पीड़ित छात्र के पिता ने सरायढेला थाने में कॉग्रेस नेता के पुत्र सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

वही पीड़ित छात्र ने कहा कि उसे कॉग्रेस नेता के पुत्र ने केवल इसलिए मारा क्योंकि मैंने प्रणाम नही किया. कॉग्रेस नेता यह कह पीटने लगा मुझे मन कर रहा है इसलिए पीट रहा हूँ. पहले से उससे कोई जान पहचान नही है.

पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि उसके बेटे की पिटाई कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के पुत्र ने किया है. जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. सरायढेला थाना में रणवीर सिंह और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.

 

वही इस मामले में कॉग्रेस नेता रणविजय सिंह ने कहा कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कही भी यह स्पष्ट नही है कि उनका पुत्र है. वीडियो की कोई प्रमाणिकता ही नही है. फोरेंसिक जांच वीडियो की होनी चाहिए. उनके बढ़ते राजनीति कद को लेकर विरोधी राजनीतिक षड्यंत्र रच कर बदनाम करने का काम किया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. घटना की वह निंदा करते है. प्रणाम नही करने पर मारपीट करना ये कभी सही नही हो सकता है. वही फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है.

इसे भी पढ़ें :- http://धनबाद : वासेपुर में दुकानदार पर फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version