चाईबासा : क्रिसमस पर्व के शुभ अवसर पर जिला कांग्रेस कमिटी , प० सिंहभूम का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार सुबह संत जेवियर , सीएनआई , जीईएल चर्च,चाईबासा पहुँचकर पल्ली पुरोहित फादर निकोलस केरकेट्टा , रेभ निकोलस नाग एवं पी.एस. चंपिया को पुष्प गुच्छ देकर क्रिसमस पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है।

इसे भी पढ़े:-

जमशेदपुर : क्रिसमस पर सड़क पर दिखे सांता क्लॉज़, लोगों के बीच बांटी खुशियां

कांग्रेसियों ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। प्रभु यीशु ने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया। उन्होंने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया। यीशु के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय है। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , नगर अध्यक्ष अजय कुमार , सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , सेवानिवृत्त शिक्षक सुरसेन टोपनो शामिल थे ।

मौके पर काथलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरुवा , मोहित भेंगरा आदि उपस्थित थे ।

http://जमशेदपुर : क्रिसमस पर सड़क पर दिखे सांता क्लॉज़, लोगों के बीच बांटी खुशियां

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version