Chaibasa : जिले के अति पिछड़े प्रखंडों में शामिल टोंटो प्रखंड में चलनेवाली योजनाओं की निगरानी के लिये नवगठित सरकारी-गैर सरकारी योजना निगरानी कमेटी टोंटो की बैठक रविवार को टोंटो प्रखंड के मौदा गांव में हुई. कमेटी के अध्यक्ष जॉन तुबिड की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में कमेटी को चलाने के लिये एक संविधान बनायी गयी.

 

सर्वसम्मति से उसे अंगीकार भी किया गया. वहीं बैठक में चार लोगों को कोर कमेटी के लिये बतौर सदस्य चयन किया गया. चयनित होनेवालों में टोंटो प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राज तुबिड, टोंटो प्रखंड के बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष मुन्ना सुंडी, सुरा लागुरी तथा सतीश हेंब्रम शामिल हैं. बैठक में कमेटी को सशक्त तथा प्रभावी कैसे बनाया जाए, इस बिंदु पर गहन चर्चा हुई. साथ ही कमेटी की अगली बैठक भी आहूत कर दी गयी. यह बैठक भी इसी मौदा में आगामी 18 दिसंबर की सुबह आठ बजे होगी. बैठक में दिनेश कुमार तुंबलिया, मुन्ना सुंडी,चंद्रमोहन तियू, सिकुर अंगरिया, बलवीर सिंह सुंडी, प्रदीप लागुरी, नागेश्वर बारी, शंकर लागुरी, सुरा लागुरी, सुरेंद्र बानरा, सतीश हेंब्रम आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version