Chaibasa:- युवाओं में स्किल डेवलपमेंट होना बहुत जरूरी है, वर्तमान समय में जिस तरह कंपीटिशन बढ़ता जा रहा है और इस कंपीटिशन में अपनी दावेदारी के लिए युवाओं को स्किल डेवलपमेंट करना ही होगा. इसके लिए आईटीआई को मजबूत बनाना होगा. उक्त बातें विधायक दीपक बिरुवा ने शनिवार को चाईबासा आईटीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि आईटीआई का माहौल काफी अच्छा है, इसमें जो भी समस्याएं हैं उसे जिला प्रशासन और राज्य सरकार के सहयोग से दूर किया जाएगा.
इससे पूर्व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान /आईटीआई चाईबासा में वार्षिक पत्रिका विमोचन सह दीक्षांत समारोह में का उदघाटन आयोजन माननीय विधायक दीपक बिरुवा, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अनन्य मितल, एसीसी झींकपानी निदेशक राज गुरुंग, एलआरडीसी एजाज अनवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा, उपायुक्त अनन्य मितल समेत अन्य अतिथियों के हाथों उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को मेडल और प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया.

लक्ष्य पाने के लिए हुनर और जज्बा है जरुरी-उपायुक्त

उपायुक्त अनन्य मितल ने कहा कि हुनर और जज्बा हो तो लक्ष्य जरुर मिलता है. उपायुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों को लगातार मेहनत करने की सलाह दी. एसीसी प्लांट डायरेक्टर राज गुरुंग ने कहा कि युवा को अपने उज्जवल भविष्य को लेकर गंभीर रहना चाहिए. आपके पास हुनर होगा तो रोजगार आपके पास होगा, अच्छी कंपनी में प्लेसमेंट मिलेगा. नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड के उपनिदेशक देवेंद्र प्रसाद ने विभाग द्वारा आईटीआई के लिए प्रस्तावित नये कोर्स और योजना की जानकारी दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में आईटीआई अनुदेशक मनोज पासवान, संदीप टोप्पो, असीम राकेश मिंज, सुदीप आचार्य, प्रणव महतो की अहम भूमिका रही. इस मौके पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version