Ranchi : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा विधायकों का प्रतिनिधि मंडल झारखंड राज्य में उत्पन्न संवैधानिक संकट भ्रष्टाचार ध्वस्त विधि व्यवस्था विषय पर झारखंड के राज्यपाल से मिलकर ध्यान आकृष्ट करने गए. साथ ही झारखंड के मुख्यमंत्री पर प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा जारी नोटिस पर नहीं जाने के विषय पर भी संज्ञान लेने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़े :-

सतीश पूरी बने भाजपा पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र भेजकर की घोषणा

 

राजपाल से मुलाकात करने के बाद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और वर्तमान राज्य सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर कोई ठोस पहल करती नहीं दिख रही है. जिन्हें कानून व्यवस्था को ठीक रखने का काम है. उन्हें राज्य सरकार वसूली में लगा दी है, प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर राज्य के मुख्यमंत्री को जाना चाहिए. यदि मुख्यमंत्री नहीं जा रहे हैं. तो इसका मतलब निकलता है कि मुख्यमंत्री भी भ्रष्टाचार में फंसे हुए इन सभी विषयों पर हम सबों की ओर से राजपाल से आग्रह किया गया है कि विधि संवत कार्रवाई करें.

http://सतीश पूरी बने भाजपा पश्चिम सिंहभूम के जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र भेजकर की घोषणा

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version