Saraikela:- आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में भी “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 31 में 13 अगस्त से “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड पार्षद रिंकू राय के नेतृत्व में शुरू की गई. जहां सभी घरों में तिरंगा झंडा लगाए गए।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम की शुरुआत आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 31 की पार्षद रिंकू राय ने शनिवार सुबह वार्ड के गणमान्य नागरिकों के बीच की. इस मौके पर वार्ड वासियों को नगर निगम से प्राप्त तिरंगा झंडा दिया गया और अधिकांश घरों पर भी तिरंगा लगाया गया. इससे पूर्व पार्षद रिंकू राय के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा भी निकाली गई. जिसका भ्रमण पूरे वार्ड 31 के क्षेत्र में किया गया. पार्षद रिंकू राय ने बताया कि “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत सभी घरों में तिरंगा झंडा लगाए जा रहे हैं. इन्होंने बताया कि यदि किसी वार्ड के निवासी को तिरंगा झंडा प्राप्त नहीं हुआ है. तो वह इनसे संपर्क कर तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं. “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की शुरुआत करते ही पूरा वार्ड क्षेत्र देशभक्ति के माहौल में सराबोर दिखा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version