Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में 9 मई को सिर्फ बैल बेचने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
इसे भी पढ़ें :- Saraikela accident death: शादी से लौट रहे युवको की कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत एक घायल
बताया जा रहा है कि टोला तालासाई गांव में हुए इस मामले में अभियुक्त लक्ष्मण दोराईबुरू के खिलाफ पुलिस ने 10 मई को प्राथमिकी दर्ज की थी. उसके खिलाफ अंकुरा दोराईबुरू की हत्या करने का आरोप लगा था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 9 मई को रात में लक्ष्मण दोराईबुरु ने अंकुरा दोराईबुरू की बैल को बेचने को लेकर हुए विवाद के दौरान धारदार चाकू से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बाद में जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र ले जाने के क्रम में अंकुरा दोराईबुरू की मृत्यु हो गई थी.
इसे भी पढ़ें :- http://Seraikela illegal mining :कपाली गौरी घाट से फिर शुरू हुआ बालू उठाव, बोले एसपी खनन विभाग के साथ तैयार होगा एक्शन प्लान VIDEO
अनुसंधान के क्रम में चाईबासा पुलिस ने अभियुक्त लक्ष्मण दोराईबुरू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था और इस मामले में पुलिस की ओर से कोर्ट में आरोप पत्र भी समर्पित किया गया. जिसके आधार पर कोर्ट ने आज धारा 302 के अन्तर्गत अभियुक्त लक्ष्मण दोराईबुरू को आजीवन कारावास तथा 10,000/- (दस हजार) रूपये जुर्माना की सजा सुनाई.