Chaibasa:- भाकपा माओवादी नक्सली संगठन 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह मन रही है जिसे लेकर एक बार फिर 22 एवं 23 जुलाई की मध्य रात्रि सारंडा स्थित मेघाहातुबुरु के मीना बाजार बस स्टैंड में कई पोस्टर व बैनर लगाया है. इसके साथ ही बस स्टैंड में बैनर व पोस्टर के बगल में तीन बोरियों में भरे कुछ अज्ञात समान भी रखे गए हैं. लेकिन उसके अंदर क्या है वह पता नहीं चल पा रहा है.
बस स्टैंड में लगाए गए बैनर व पोस्टर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली स्मृति सप्ताह पूरे जोश के साथ मनाने, नक्सली नेता चारू मजूमदार व कन्हाई चटर्जी को शत-शत नमन, तमाम शहीदों के अरमानों को पूरा करने, शहीदों के बलिदान को ऊंचा उठाने, क्रांतिकारी संघर्षशील एरिया में भारतीय सेना को उतारने का विरोध, ब्राह्मणीय हिन्दुत्व फासीवादी फासिस्ट भाजपा की केन्द्र सरकार को उखाड़ फेंकने आदि बात लिखी गई हैं.
बता दें कि पूर्व के दिनों भी मेघाहातुबुरु का मीना बाजार बस स्टैंड शेड में नक्सलियों ने कई बार बैनर पोस्टर लगाए गए हैं. मीना बाजार का यह बस स्टैंड सारंडा जंगल के समीप है जिस कारण नक्सली जंगल रास्ते पैदल आकर रात में पोस्टर-बैनर लगाकर आसानी से निकल जाते हैं. बैनर पोस्टर लगाए जाने की सूचना के बाद किरीबुरू पुलिस ने बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया.