1

Chaibasa (चाईबासा) : भाकपा माओवादियों नक्सली संगठन 24 वां स्थापना वर्षगांठ सप्ताह विगत 2 दिसंबर से मना रहा है. इस वर्षगांठ सप्ताह मनाने के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर बैनर पोस्टरबाजी की है.

सड़क पर बिछाया बैनर पोस्टर

इसे भी पढ़ें : Naxal Alert : नक्सलियों ने फेंका बैनर-पोस्टर, लोगों से PLGA सप्ताह को समर्थन देने की अपील की

मंगलवार की देर रात माओवादियों ने मनोहरपुर थाना अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के कई जगहों पर नक्सलियों ने ग्रामीण सड़कों पर बैनर और भारी संख्या में पोस्टर बिछा दिया है. संगठन के पूर्वी रीजनल कमान द्वारा जारी बैनर और पोस्टरों में हिंदुत्ववादी पर ज्यादा फोकस किया गया है.

बैनर पोस्टर में ये लिखा

बैनर पोस्टर के में लिखा है कि सारंडा कोल्हान समेत विभिन्न वन प्रक्षेत्रों के आदिवासी घरों, स्कूलों को जबरदस्ती कब्जा कर पुलिस और अर्द्ध सैनिक वालों द्वारा स्थापित कैंपों के खिलाफ जनप्रतिरोध आंदोलन को तेज करने, केंद्र के वन संरक्षण कानूनी 20, 22, 23 के खिलाफ तथा जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार कायम करने हेतु जन आंदोलन को निर्माण करने और तेज करने, समान नागरिक संहिता विभिन्न धर्मावलंबियों और राष्ट्रीयताओं पर हिंदुत्ववादी फासीवाद का हमला है. धर्मनिरपेक्ष जनवाद तथा राष्ट्रीयता के आत्मनिर्णय के अधिकार हेतु संघर्ष करने समेत कई तरह की बातों का उल्लेख किया गया है.

नक्सलियों ने यंहा छोड़ा पोस्टर

ये बैनर और पोस्टर बस स्टैंड, कुदासाई, मनीपुर, मेदासाई, बच्चमगुटू के पास समेत अन्य गांवों की सड़कों पर छोड़े गए हैं. हालांकि सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस सभी बैनर और पोस्टरों को जप्त कर लिया है. पुलिस अपनी अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है.

http://चाईबासा : नक्सलियों ने बंद के पहले दिन की मध्य रात्रि की पोस्टरबाजी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version