Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा पुलिस ने झुंपुरा बाजार से सोमवार को भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य दिलबर उर्फ चोकोय सुंडी उर्फ जीतेन सुंडी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्य दिलबर, जो कि केड़ाबीर स्कूल टोला का निवासी है. अपने दोस्तों के साथ झुंपुरा बाजार के आस-पास घुम रहा था. पुलिस ने सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सोनुवा पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसके बाद झुंपुरा बाजार के पास से दिलबर उर्फ चोकोय सुंडी उर्फ जीतेन सुंडी को सशस्त्र बलों के मदद से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार माओवादी सदस्य के विरूद्ध गुदड़ी, सोनुवा, टेबो, और चक्रधरपुर थाना में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक शंकर प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोहन लाल, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वीरमणि कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश राय, पुलिस अवर निरीक्षक रूपलाल यादव समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.