Jadugoda : यूं तो शराब दूकान में हल्ला हंगामा आम बात है, मगर जादूगोड़ा के एक छुटभैया नेता टिकी मुखी को नवरंग मार्केट स्थित सरकारी विदेशी शराब की दूकान में हंगामा मचाना भारी पड़ गया. जब नेताजी शराब दूकान के काउंटर पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे उसी समय जादूगोड़ा थाना की गश्ती गाडी वहां पहुंची और उसे उठा कर गाडी में डाल कर चलते बनी. नेता जी अपने रसूख का हवाला देते रहे मगर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने उनकी एक नहीं सुनी और ले जाकर थाना में बैठा दिया. रात भर थाना में रहने के बाद सुबह जब टिकी मुखी की आँख खुली तो सारा नशा हिरन हो चूका था. इसके बाद शुरू हुआ मान-मनौवाल का खेल. बाद में गलती स्वीकार करने के बाद नेताजी थाने से रिहा हुए.

इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के इस थाना क्षेत्र में आसानी से मिल जाती है शराब, लेकिन ग्रामीणों को मीलों भटकना पड़ता है पानी की तलाश में..खुलेआम राशन दुकानों में बिक रहा शराब

सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार टिकी मुखी इस क्षेत्र में अपनी करतूतों के लिए खासे बदनाम हैं. कभी थाना के दलाल हुआ करते थे. इस बात का जिक्र कोल्हान के पूर्व डीआइजी अरुण कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट में भी अंकित है. तब इनके थाना में प्रवेश पर पाबन्दी भी लगाई गयी थी.

पहले शराब दुकानों की नीलामी हुआ करती थी और प्राइवेट पार्टियाँ शराब दूकान चला कर सरकार को राजस्व का भुगतान करती थी. उस समय टिकी मुखी का आतंक शराब दुकानों में चरम पर था. हर दिन किसी न किसी शराब दूकान में उसके द्वारा झमेला किया जाता था. चूँकि दूकान स्थानीय पार्टियाँ चलाया करती थी. इसलिए मामला मैनेज हो जाता था. मगर वर्तमान में शराब दुकानों का संचालन झारखण्ड सरकार कर रही है. हंगामा करते समय टिकी मुखी इस बात को भूल गए और काउंटर पर मौजूद सेल्समेन पर भीड़ गए. उसने आबकारी विभाग के दरोगा को फोन कर दिया. बस कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पहले तो उन लोगों ने टिकी मुखी को समझाया. मगर खुद को मंत्री जी का ख़ास समझने वाले नेता जी कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने सख्त रूख अपनाया और टिकी मुखी को उठा कर गाडी में डालकर थाना ले गयी. रात भर मच्छरों के बीच बैठने के बाद नेता जी के होश ठिकाने हो गए. चूँकि टिकी मुखी का यूसिल कम्पनी में साफ़-सफाई का ठेका चलता है. उसके सभी कर्मचारी सुबह थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से काफी मान-मनौव्वल किया तब जाकर नेता जी की रिहाई हुए. जादूगोड़ा क्षेत्र के लोगों में पुलिस के इस कदम से काफी चर्चा है, साथ ही पुलिस के कार्य की सराहना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :- http://illicit liquor: राजनगर पुलिस को सफलता, शराब का अवैध धंधेबाज बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version