चक्रधरपुर के उलीडीह गांव की घटना, हड़िया बेचने का भी काम करता है दीपक बोदरा

Chaibasa :-पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड के उलीडीह गांव में ग्रामीण मुंडा दीपक बोदरा को जमीन विवाद में अपराधियों ने गोली मार दी. उसे परिजनों की मदद से गंभीर हालत में चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे की है.

इसे भी पढ़ें : मारपीट और गोली चालन मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद

घायल दीपक को जमशेदपुर ले जाते हुए

घटना को लेकर घायल दीपक की पत्नी गुलाबी बोदरा ने बताया कि उसके पति दीपक बोदरा को जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया गया है. पत्नी ने बताया कि उसका पति दीपक बोदरा उलीडीह गांव के मुंडा हैं. गांव के निरंजन सामड के जमीन विवाद में उसका पति दीपक बोदरा कोर्ट में गवाही दे रहे हैं. इसी विवाद में दूसरे पक्ष के लोग दीपक पर हमला करा रहा है. पिछले साल अगस्त में भी इसी जमीन विवाद में हस्तक्षेप करने के कारण उसके साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने धक्का मुक्की की थी.

दीपक की मां चांदमुनी बोदरा ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे दो युवक बाइक से चक्रधरपुर से उलीडीह गांव पहुंचे. दोनों युवक मुंह में मास्क लगाये था. दीपक बोदरा सड़क किनारे झोपड़ी में देसी हड़िया बेचने का कारोबार भी करता है. दोनों युवकों ने पीने के लिए हड़िया मांगी. मौका पाकर एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर मेरे बेटे पर फायर कर दिया. जबतक हमलोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों युवक बाइक से चाईबासा की ओर भाग निकले. गोली दीपक के पीठ में लगी है. इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दीपक की स्थिति स्थिर बतायी है. दीपक के पीठ में गोली फंसी हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद चक्रधरपुर के एएसपी पारस राणा अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. घायल दीपक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ें : http://सरायकेला: बेखौफ अपराधियों ने युवक को सीने में मारी गोली, एमजीएम में किया गया भर्ती

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version