Jamshedpur :- पुलिस की भेष में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने हथियार दो जिंदा कारतूस पुलिस की दो वर्दी समेत चार पहिया वाहन और 7 मोबाइल फोन जप्त किया है.

इसे भी पढ़ें :-

मुथुट फाइनांस में डकैती करने घुसे थे आधा दर्जन अपराधी, एनकाउंटर में एक को मार गिराया दो गिरफ्तार, देखें Video

गिरफ्तार अपराधियों में एमजीएम थाना क्षेत्र का रमेश महतो, सीताराम डेरा थाना क्षेत्र से प्रभाष मुखर्जी, बिरसानगर थाना क्षेत्र से बबलु लोहार और रांची के मनीष सिंह, अमृतलाल सिंह और महेश सिंह शामिल है.

इस संबंध में प्रेस वार्ता कर जिले के एसएसपी ने बताया कि विगत 19 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 6 अपराधी मिलकर सर्किट हाउस में एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए उनके घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं. देर ना करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जुबली पार्क के पास से पांच अपराधियों को और उनकी निशान देही पर 1 अपराधी को धर दबोचा गया. जिनके पास से 4 पहिया बोलेरो कार, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो पुलिस की वर्दी, 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि 6 अपराधियों में जमशेदपुर के दो ऐसे अपराधी हैं जो कि व्यवसायी के घर पहले से काम करते हुए आ रहे थे. वर्तमान समय में वे काम छोड़ चुके हैं पर उन्हें व्यवसायी के संबंध में सारी कुछ जानकारी है. इस जानकारी के आलोक में उनके द्वारा डकैती की योजना बनाई गई. जिसमें उन्होंने अपने साथ जमशेदपुर से ही एक अन्य अपराधी को जोड़ा और फिर रांची से तीन अपराधियों को जोड़ा. उन्होंने कहा कि गिरोह द्वारा तय किया गया था कि छठ पूजा के दिन जब पुलिस व्यस्त रहेगी तब पुलिस के भेष में व्यवसाय के घर में प्रवेश करते और फिर डकैती की घटना को अंजाम देते पर इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने इन अपराधियों को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है.

http://मुथुट फाइनांस में डकैती करने घुसे थे आधा दर्जन अपराधी, एनकाउंटर में एक को मार गिराया दो गिरफ्तार, देखें Video

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version