सरायकेला: कुचाई प्रखंड के दलभंगा में स्थित डी / 157 सीआरपीएफ की कंपनी वाहिनी के कमांडेंट भूपाल सिंह के निर्देशानुसार समय-समय पर स्थानीय लोगों की सहायता और उनके विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं इसी क्रम में कुचाई में संचालित स्थानीय संस्था ‘कोल्हान नितिर तुरतुंग” (के. एन. टी) के सहयोग से स्थानीय पुलिस, एस एस सी (जीडी) व अग्निवीर जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्थानीय छात्र-छात्राओं की शारीरिक व चिकित्सा जांच की गई ताकि उनको अपनी योग्यता व क्षमताओं के बारे में मालूम चल सके और समय रहते अपनी कमियों को दूर करके अपनी आगे की तैयारी पूरी कर सके जिसमे आसपास के गांव के अनेको छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और के.एन.टी. संस्था के सदस्यों व स्थानीय लोगों द्वारा सीआरपीएफ / 157 डी वाहिनी के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यों की काफी सराहना की गई। उक्त कार्यक्रम में के. एन. टी संस्था के रामचंद्र सोय , गोपाल सोय व अन्य सदस्यगण और सीआरपीएफ/ 157 डी वाहिनी के मनीष कुमार (सहायक कमांडेट), नरेश कुमार (सहायक कमांडेंट) और निरीक्षक विष्णु शर्मा उपस्थित थे।
1