सरायकेला: चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित मतकमडीह में एफ / 133 बटालियन सी०आर०पी०एफ० ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों के बीच जरूरत के सामान बांटे गए।
कमाण्डेन्ट अमित कुमार के निर्देश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर उनसे संवाद बनाए रखने के उद्देश्य से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को भी मतकमडीह में उक्त कार्यक्रम आयोजित था। इस मौके पर ग्रामीणों के बीच साड़ी छाता टीना शेड बांटे गए वही किसानों को खेती बाड़ी के उद्देश्य से फलदार वृक्षों के बीज का भी वितरण किया गया इसके अलावा युवाओं को खेल भावना से जोड़ने के उद्देश्य से खेल सामग्री जैसे फुटबॉल वॉलीबॉल क्रिकेट सामग्री बांटे गए जबकि स्कूली बच्चों के बीच कॉपी कलम आदि का भी वितरण किया गया। मौके पर सी०आर०पी०एफ० कमाण्डेन्ट अमित कुमार व समवाय अधिकारी प्रभा शंकर ठाकुर, सहा0 कमा० एफ / 133 बटा०, समेत अन्य सीआरपीएफ अधिकारी और जवान मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version