Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन में तैनात जवान गोपालजी सिंह (46 वर्ष) का सोमवार को हृदयगति रुक जाने से अचानक निधन हो गया। परेड के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर साथी जवानों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सारंडा में तैनात सीआरपीएफ जवान की अचानक हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कारण
जानकारी के अनुसार, गोपालजी सिंह हाल ही में छुट्टी से लौटे थे। वे अपने बेटे को आईटीबीपी, दिल्ली में सब-इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन कराकर रविवार को चाईबासा वापस लौटे थे और सोमवार को ही उन्होंने ड्यूटी शुरू की थी। अचानक मिली मौत की खबर से कैंप में शोक का माहौल है।

