गुवा | राजीव रंजन, कमांडेंट 26वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दिशा-निर्देशानुसार सुबीर कुमार मंडल, सहायक कमांडेंट एवं समवाय अधिकारी ई/26वीं बटालियन के नेतृत्व में ग्राम थलकोबाद में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान गांव के स्कूली बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, रबर, नोटबुक, स्टूडेंट बॉक्स तथा स्कूल बैग जैसी आवश्यक शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों को पढ़ाई के लिए उपयोगी सामग्री मिलने से उनमें विशेष उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में जूलियस एक्का, सहायक उपनिरीक्षक (सिविल पुलिस) तथा विकास हुनहुंगा (मुंडा) की गरिमामयी उपस्थिति रही। सीआरपीएफ द्वारा आयोजित इस जनकल्याणकारी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना तथा सुरक्षा बलों और स्थानीय जनता के बीच आपसी विश्वास एवं सहयोग को मजबूत करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने सीआरपीएफ के इस प्रयास की सराहना की और इसे बच्चों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया। शैक्षणिक सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
सीआरपीएफ अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि भविष्य में भी सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा, ताकि क्षेत्र में शिक्षा, विकास और विश्वास का वातावरण बना रहे।


