Dhanbad (धनबाद) : धनबाद में साइबर पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से तीन महिला समेत एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. मास्टरमाइंड ने इस काम में अपनी दूसरी पत्नी को भी शामिल कर रखा था.

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाएं समेत एक हिरासत में

सेक्स वीडियो बनाकर मास्टरमाइंड ने व्हाट्सएप पर लोगों से पैसे ऐंठना शुरू कर दिया था, जिसका मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भइया है. वह पुराना बाजार दरी मोहल्ला का रहने वाला है. आरोपी एक कॉल सेंटर चलाता था. यहां व्हाट्सएप पर अश्लील चैट और सेक्स वीडियो बनाकर लोगों से पैसे ऐंठे जाते थे.

साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर राजेंद्र मार्केट में छापेमारी की गई. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 मोबाइल और 18 सिम कार्ड बरामद किए हैं. इनमें एक प्रतिबंधित प्लेटेड सिम भी शामिल है.

पत्नी करती थी लड़कियों को शामिल

पुलिस ने जांच में पाया कि इस धंधे से जुड़ मनीष की दूसरी पत्नी अभी फरार है, वही लड़कियों को शामिल किया करती थी. उसका काम था सिम कार्ड उपलब्ध कराना, पैसों का हिसाब रखना और नई लड़कियों को इस काम में शामिल करवाना.

50-50 के हिस्सेदारी मनीष और लड़कियां कर रहे थे काम

मनीष और लड़कियों का हिस्सा 50 -50 का होता था. इस रैकेट में काम करने वाली लड़कियों को कमाई का 50 प्रतिशत हिस्सा मिलता था. बाकी 50 प्रतिशत मनीष रख लेता था. पुलिस ने बताया कि एक प्लेटेड नंबर से पंजाब के एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए की ठगी की गई थी.

http://धनबाद : भगवा झंडा लगाने को ले विवाद, मारपीट में कई घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version