1

Gua (गुआ):  सीआरपीएफ दिवस के अवसर पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की डी-26वीं बटालियन द्वारा एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार तथा इंस्पेक्टर एस.पी. सिंह, इंस्पेक्टर एल.आर. डुंगडुंग और सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ. किरीबुरु इंस्पेक्टर बम बम कुमार भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें : CRPF CIVIC ACTION PROGRAM : चौका के नक्सल प्रभावित मतकमडीह में एफ / 133 बटालियन सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों में बांटे जरूरत के सामान

इस कार्यक्रम का आयोजन सारंडा स्थित बंकर स्कूल में किया गया. जहां जरूरतमंद और गरीब बच्चों को खेलकूद एवं शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। यह पहल न केवल बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई, बल्कि उनके खेल-कूद के विकास को भी ध्यान में रखा गया. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बंकर स्कूल में पढ़ने वाले गरीब और जरूरतमंद बच्चों को सहयोग प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट, स्कूल बैग, कॉपियां, ज्योमेट्रिक बॉक्स, पेंसिल, पेन और चॉकलेट वितरित किए गए.

सीआरपीएफ की इस पहल से बच्चों को न केवल शैक्षणिक सामग्री मिली. बल्कि खेलकूद से संबंधित जरूरी सामान भी मिला. जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो सके. सीआरपीएफ केवल सुरक्षा प्रदान करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक उत्थान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है और आगे भी इसी प्रकार समाज की सेवा करता रहेगा। उन्होंने बच्चों को मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. उन्हें नई कॉपियां, बैग और खेलकूद की सामग्री पाकर खुशी हुई. स्कूल प्रबंधन ने सीआरपीएफ की डी-26वीं बटालियन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के लिए बहुत प्रेरणादायक है और इससे उनकी पढ़ाई और खेल गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी.

इस तरह के कार्यक्रम गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बेहद लाभदायक होते हैं, क्योंकि वे सीमित संसाधनों के कारण अपनी शिक्षा और अन्य गतिविधियों में पिछड़ जाते हैं. सीआरपीएफ की यह पहल यह दर्शाती है कि समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के लिए सुरक्षा बल भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. इस तरह के कार्यक्रम न केवल सामाजिक सौहार्द को मजबूत करते हैं. बल्कि समाज में सुरक्षा बलों की सकारात्मक छवि भी बनाते हैं.
बंकर स्कूल में आयोजित यह सिविक एक्शन प्रोग्राम बच्चों के लिए प्रेरणादायक और सहायक साबित हुआ. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने भी सीआरपीएफ के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों की अपेक्षा जताई.

इसे भी पढ़ें : http://छोटानागरा थाना के 6 गांवों में सिविक एक्शन प्रोग्राम का हुआ आयोजन, खेल सामग्री आदि का हुआ वितरण

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version