Jagnnathpur:- जगन्नाथपूर के केरेला ईंगलिश मिडियम स्कूल में डालसा के सौजन्य से विधिक सेवा प्राधिकार सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य रंजन साहू व उप प्राचार्य शैलेन्द्र शुक्ला ने काफी सहयोग किया. इस कानूनी जागरुकता कक्षा में डालसा से आये मदन मोहन निषाद ने स्कूली छात्र छात्राओं को कानूनी सलाह दिया.

छात्र छात्राओं को अपने अधिकार व कर्तव्य का बोध कराते हुए श्री निषाद ने जानकारी दिया कि नावालिगों के साथ हो रहे अपराध को कैसे रोका जाय. इसके साथ साथ पोक्सो एक्ट अधिनियम को लागु किया गया. इसके तहत् नावालिग अपने आप को सुरक्षित कैसे करें इस बात का उल्लेख किया गया है.श्री निषाद के कहा कि पोक्सो एक्ट अधिनियम लागु होने के पूर्व नावालिगों के साथ बहूत सारी अपराधिक घटनाऐँ होती थी. लेकिन जब से यह अधिनियम लागु किया गया बच्चियों के साथ होने वाले अपराधिक घटनाओं में कमी आयी.गलत नियत से बच्चियों को छूना भी अपराध की श्रेणी में आता है. अच्छा बुरा की समझ आपको करना है. अपराध के बिरुद्ध जरुर आवाज उठायें. क्योंकि अपराध सहना भी अपराध की श्रेणी में आती है. अपराध ना सहें और ना ही होने दें. यदि कोई अपराध करता है उसकी सूचना अपने निकटवर्ती व्यक्ति को दें, अपने अभिभावक को दें अंत पुलिस का सहारा लें. यदि पुलिस आपके आवेदन पर ध्यान नहीं दे रही है तो आप न्यायालय के शरण में आ सकते हैं.
मौके पर सैकड़ो बच्चों के संग प्राचार्य रंजन साहू, उप प्राचार्य शैलेन्द्र शुक्ला, पीएलवी मदन किशोर निषाद, संग्राम सिंह( मुण्डा) उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version