Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के द्वारा जिले के दूरस्थ सारंडा के मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव दीघा में सेल द्वारा निर्मित IDC Center में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. यह केंद्र DDUKK योजना के अंतर्गत संचालित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- सारंडा मंडल की हुई बैठक, भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने थामा आजसू का दामन

जिसमें सभी सिलाई मशीन ऑपरेटर (SMO) एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह केंद्र मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय से लगभग 40km दूर सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित है. इस केंद्र के माध्यम से मनोहरपुर एवं समवर्ती प्रखंडों के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा सकता है. जिला उपायुक्त के सार्थक प्रयासों से यह कौशल विकास केंद्र नक्सल समस्याओं में कमी लाने में एक सार्थक पहल साबित होगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोहरपुर, अंचलाधिकारी मनोहरपुर, जिला कौशल विकास पदाधिकारी, एमजीएनएफ, पश्चिम सिंहभूम venture skill India के प्रतिनिधि सेल के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा दीघा पंचायत में अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दीघा, पंचायत भवन और अनुसूचित जनजाति को-एड आवासीय विद्यालय का औचक अवलोकन सह निरीक्षण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय के अवलोकन के दौरान बच्चों की उपस्थिति देखकर उपायुक्त के द्वारा संतोष जताया गया. शौचालय, स्कूल की साफ सफाई का भी मुआयना किया गया. जिसमें नियमित साफ-सफाई रखने के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उपायुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक के द्वारा विद्यालय में अतिरिक्त कमरों की मांग की गई, जिस पर जिला उपायुक्त के द्वारा शीघ्र नए कमरे बनवाने हेतु आश्वासन दिया गया. पंचायत भवन के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा भवन के रखरखाव, साफ-सफाई, समुचित लाइटिंग की व्यवस्था नियमित रखने के लिए निर्देशित किया गया. पंचायत भवन में भारत नेट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को हफ्ते में एक दिन कैंप कार्यालय आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया गया. जिसमें प्रखंड, अंचल के कर्मियों के द्वारा कैंप में उपस्थित होकर आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए भी निर्देशित किया गया.

 

अनुसूचित जनजाति को-ऐड आवासीय विद्यालय दीघा के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा निर्मित भवन की स्थिति का जायजा लिया गया. भवन लगभग बनकर तैयार है, विद्यालय में नामांकन करने हेतु बच्चों का अगामी 03 मार्च को नामांकन परीक्षा का आयोजन किया गया है, तथा आगामी सत्र संभावित अप्रैल माह से विद्यालय में प्रारंभ किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें :-

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version