Chaibasa:- जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई.

बैठक में उपायुक्त के द्वारा संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जिला अंतर्गत खराब पड़े सोलर जल मीनारों की मरम्मति कराया जाए. उन्होंने कहा कि जिस मद से सोलर मीनार का निर्माण कराया गया है. उसी से इसका मरम्मति कराया जाए साथ ही संबंधित कार्य में वारंटी होने पर संपूर्ण मरम्मति का कार्य संवेदक से कराने का निर्देश दिया गया.

उपायुक्त के द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा एवं चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत खराब पड़े चापाकल का मरम्मति कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया किया जाए. ताकि आने वाले ग्रीष्म ऋतु में आमजनों एवं गांव के ग्रामीणों को पेयजल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या ना हो .

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, एजाज अनवर, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version