Chaibasa : कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां तथा सचिव भगवान देवगम ने उपायुक्त से बिरुवा पथ स्थित आदिवासी भूमि के हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :- चाईबासा : ग्रामसभा में ग्रामीणों ने मुंडा से मांगा गांव की परती भूमि का हिसाब

उपायुक्त को सौंपा गया रिसिविंग कॉपी

उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर कहा है कि तमाड़बांध बिरुवा पथ पर स्वर्गीय भागीरथी तोसाव्ड द्वारा अवैध ढंग से खरीदी गयी. सीएनटी एक्ट भूमि की खरीद-बिक्री, लीज एवं उसके हस्तांतरण पर रोक लगायी जाए. इस जमीन का खाता संख्या – 107 व प्लॉट संख्या 524 है. जबकि थाना नंबर 125 है. इस जमीन के कब्जेदार स्वर्गीय भागीरथी तोसाव्ड इस जमीन के खिलाफ एसएआर केस हार चुके थे. इस केस की संख्या-41/75-76 एवं 85/71-72 है. इसके बाद इस जमीन से कब्जा हटाने का आदेश दिया गया था.

 

वहीं सिविल कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी बसंत कुमार बेंकुरा द्वारा आदिवासी भूमि खाता संख्या-112, प्लॉट संख्या-390, रकवा-0.07 डिसमिल जमीन को पंजी-2 में चढ़वाकर पुलिस की मदद से अवैध रूप से कब्जे के लिये प्रयासरत है. इसलिये सीएनटी एक्ट जमीन पर बसंत कुमार बेंकुरा तथा हेमंत कुमार पात्रो के दखल पर रोक लगायी जाए. वहीं इस जमीन पर बने भवन में संचालित सेविका अनिता बिरुवा के आंगनबाड़ी केंद्र को यथावत चलने दिया जाए.

http://बच्चों को शिक्षा देने के नाम पर चल रहा था धर्मपरिवर्तन का खेल, पुलिस ने 4 को लिया हिरासत में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version