Woman absconded with lover after husband left for Saudi, body found in field

Pratapgarh : एक गर्भवती महिला के शव खेत मे पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का है. पुलिस ने इस घटना में प्रेमी और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इसके बाद जो खुलासा हुआ उससे हर कोई दंग रह गया. मृतक महिला के पेट मे 4 महीने की गर्भवती थी, महिला की गर्भपात के दौरान मौत हो गई थी.

 

यूपी पुलिस ने महिला के शव को गेहूं के खेत से बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने मृतक महिला की शिनाख्त शहनाज़ बानो के रूप में की है. मृतक महिला अंतू थाना क्षेत्र के जगदीश गांव निवासी मकबूल अहमद की पत्नी थी. मकबूल सऊदी के काम करता था. मृतक महिला अपने ससुर के साथ घर पर ही रहती थी. मकबूल के सऊदी चले जाने के बाद महिला का अपने प्रेमी इरफान के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बाद का फायदा उठाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.

 

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले जानकारी देते हुए बताया कि शहनाज़ (मृतक महिला) और इरफान (प्रेमी) दोनों ने आपसी सहमति से गर्भपात करवाने का फैसला लिया था. जिसके बाद वे लालगंज स्थित संजीवनी अस्पताल पहुंचे, डॉक्टर से संपर्क किया और गर्भपात करने को कहा. लेकिन गर्भपात के कारण अधिक ब्लीडिंग होने लगा और महिला की मौत हो गई. इधर महिला की मौत होने के बाद प्रेमी और डॉक्टर घबरा गए. शव को छिपाने की योजना बनाने लगे. फिर बाद में इरफान और अस्पताल में मौजूद डॉक्टर नफीस ने महिला का शव मोटरसाइकिल में लाद कर गौतमपुर वार्ड के गेहूं के खेत में फेंक दिया. उज़के बाद दोनों फरार हो गए.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version