आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन हाई स्कूल के संस्थापक योगेंद्र प्रसाद यादव का आज सुबह देहांत हो गया। बता दें कि मूल रूप से सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले योगेंद्र प्रसाद यादव का समाज सेवा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में काफी अहम योगदान रहा है।
संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) निवासी योगेन्द्र प्रसाद यादव सरल, मृदुभाषी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं सेवानिवृत अभियंता रहे हैं जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘शिक्षा में उत्कृष्टता हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया जा चुका है। . गायत्री शिक्षा निकेतन शिक्षाविदों की स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा संचालित है जो पूरी तरह से गायत्री एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट (पंजीकृत) द्वारा नियंत्रित है। तुलनात्मक रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर अनुशासन, कम कीमत में छात्रों की सर्वोत्तम देखभाल प्रदान करने के लिए गायत्री शिक्षा निकेतन, अन्य समकक्ष विद्यालयों के बीच एक आदर्श संस्थान के रूप में बहुत लोकप्रिय है। योगेंद्र प्रसाद यादव अपने पीछे पत्नी, 2 पुत्र, बहु समेत नाती पोते से भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। जिसमें सबलोग समाज के प्रति समर्पित रहते है। बड़े पुत्र सत्य प्रकाश सुधांशु ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी इसी दौरान वापस जमशेदपुर लाने के क्रम में आखिरी सांस ली।

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version