Saraikela :- जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में रविवार को कई दिनों से लंबित पेयजल के समस्या का आखिरकार निदान हो गया. यहां डीसी द्वारा डीएमएफटी फंड उपलब्ध कराए जाने के बाद डीप बोरिंग करवाया गया. जिसकी शुरुआत स्कूल की प्राचार्य संध्या प्रधान द्वारा पूजा अर्चना कर की गई.

 

तकरीबन डेढ़ साल से न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पेयजल की किल्लत थी. जिसे लेकर स्कूल की प्राचार्य संध्या प्रधान द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे. जिसमें समाजसेवी और बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के संजीव सिंह और बबुआ सिंह के अथक प्रयास से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से विगत दिनों डीप बोरिंग की मांग की गई थी. पेयजल संकट की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल को फंड सुनिश्चित कर बोरिंग कराए जाने संबंधित निर्देश दिए गए थे. इसी आलोक में उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी फंड से पीएचडी विभाग द्वारा स्कूल परिसर में डीप बोरिंग, पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है.

रविवार को स्कूल की प्राचार्य संध्या प्रधान और संजीव उर्फ बबुआ सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ पूजा पाठ कर बोरिंग कार्य का शुभारंभ कराया. मौके पर प्राचार्य संध्या प्रधान ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे. प्राचार्य संध्या प्रधान ने इस पुनीत कार्य के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और बबुआ सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है. गौरतलब है कि स्कूल में 1200 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. जिन्हें अब पेयजल संकट से निजात मिलेगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version