Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में गंभीर जल संकट के निदान हेतु राहत के रूप में प्रत्येक वार्ड में डीप बोरिंग पाइपलाइन सहित करने हेतु पिछले महीने तत्कालीन मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्देश पर निविदा प्रकाशित की गई थीl नगर निगम प्रशासक श्री रवि प्रकाश द्वारा सभी संवेदकों को शीघ्र डीप बोरिंग का काम शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए हैंl कनीय अभियंता के साथ संवेदक द्वारा चयनित स्थल का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया गया हैl
ये भी पढ़े:Saraikela DC memorandum: दुर्गा पूजा में ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग एवं स्ट्रीट वेंडरो के स्थान चिन्हित करने उपायुक्त से मिले पुरेंद्र
कनीय अभियंता रितेश कुमार के साथ संवेदक जयराज अर्थ मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड ने वार्ड- 32 मे डीप बोरिंग के लिए चयनित स्थल रोड नंबर- 21, रोड नंबर- 14/15 और रोड नंबर-19 का स्थल निरीक्षण कियाlमौके पर मौके पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, पृथ्वी शर्मा, अरविंद कुमार सिंह उपस्थित थेl ज्ञातव्य है कि नगर निगम द्वारा वार्ड 22, 23, 24 और 35 मे डीप बोरिंग के लिए रिटेंडर किया गया हैlपुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि आदित्यपुर बृहद जलापूर्ति योजना के प्रारंभ होने से पूर्व जल संकट को दूर करने के लिए यथासंभव सभी वार्ड में पाइप लाइन सहित और 70 डीप बोरिंग करने की मांग उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से की हैl