Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की नेतृत्व में रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे से मिलकर यहां से रेल सुविधा के लिए मंत्री को ज्ञापन सौंपा.

इस प्रतिनिधिमंडल में सलाहकार समिति के सदस्य दिलीप अग्रवाल, सतीश पुरी, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता सह सचिव छोटेलाल तामसोए, छोटे लाल गुप्ता, इम्तियाज खान और गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे.

जिसमें उन से प्रमुख मांग रही :-
1. टाटा – विशाखापत्तनम को रोजाना चलाया जाये
2. हावडा-बडबील जनशताब्दी में चाईबासा से सीटों का कोटा बढाया जाये
3. गुवा-टाटा का विस्तार खड़गपुर तक किया जाये (1995 तक यह ट्रेन चलती थी)
4. बड़बिल- टाटा का विस्तार आसनसोल तक किया जाये (1995 तक यह ट्रेन चलती थी )
5. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक किया जाये
6. बड़बील से हावड़ा के लिए सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाये
7. टाटा से क्योंझर के लिए भाया चाईबासा एक EMU ट्रेन चलाई जाये
8. पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और उत्कल को कम से सप्ताह में तीन दिन जाजपुर -क्योंझर-चाईबासा मार्ग होकर चलाया जाये
9. टाटा -दानापुर एक्सप्रेस का विस्तार बड़ाजामदा तक किया जाये

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version