Saraikela :- सोमवार की रात करीब 11 बजे स्वीगी के फ़ूड डिलीवरी बॉयज कुणाल मल्लिक की हत्या हत्यारों ने महज 400 रुपए नगद और फ़ूड पैकेट के लिए चाकू मारकर हत्या कर दिया था. इसका खुलासा आरआईटी थाना प्रभारी मो. तंज़ील खान ने प्रेस वार्ता में किया.
कुणाल के पिता हरि रमन मल्लिक के बयान पर आरआईटी थाना में केस दर्ज किया गया है. मृतक कदमा का रहनेवाला था. आरआईटी थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 11 बजे रोड नंबर 19 में कदमा रामनगर रोड नंबर 2 निवासी कुणाल मालिक (42 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने कुणाल को घायल अवस्था में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पुलिस की जांच के दौरान घटना स्थल से कुणाल की बाइक और मोबाइल मिला था.
थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात वह फूड डिलीवरी करने आदित्यपुर आया था. जहां दो शातिर अपराधियों अजीत झा और दीपक कुमार दास ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हमें रात पौने 12 बजे किसी ने लावारिस अवस्था में घायल व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी थी. पुलिस को यह भी सूचना थी कि दोनों आरोपी शाम से चाकू लेकर घूम रहे हैं. पुलिस शक के बिना पर दोनों के घर दबिश दी लेकिन दोनों बिहार भागने के लिए टाटानगर स्टेशन चले गए थे. वहां शक के आधार पर आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया था, वहां से दोनों को बरामद कर मंगलवार की शाम आरआईटी थाना लाकर पूछताछ कर आज जेल भेजा जा रहा है. पुलिस ने बाइक और चाकू के साथ 400 रुपये नगद बरामद किया है.