चाईबासा। झारखंड में नगर परिषद चुनाव शीघ्र कराने को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री श्री मधु कोड़ा ने की। बैठक में राज्य सरकार से नगर निकाय चुनावों को जल्द संपन्न कराने की मांग को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
डर या रणनीति? गैर-दलीय नगर निकाय चुनाव पर अनूप सुल्तानिया का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला
नगर परिषद चुनाव को लेकर भाजपा करेगी एक दिवसीय धरना
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 7 जनवरी 2026 को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगरपालिका कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस धरने के माध्यम से भाजपा राज्य सरकार से नगरपालिका चुनाव शीघ्र कराने, EVM के माध्यम से चुनाव संपन्न कराने तथा दलीय आधार पर नगर निकाय चुनाव कराने की मांग करेगी।

इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती गीता कोड़ा ने कहा कि नगर निकाय चुनावों में लगातार हो रही देरी से शहरी क्षेत्रों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए समयबद्ध चुनाव आवश्यक हैं।
जिला अध्यक्ष संजू पांडे ने कहा कि भाजपा जनता के हक और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 7 जनवरी के धरना कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष राकेश पोद्दार, गीता बालमुचू, अनूप सुल्तानिया, नीला नाग, मुकेश कुमार, रितेश कुमार, अनंत सयनम, प्रताप कटिहार महतो, रूपा दास, सुखमति बिरुव, नवीन गुप्ता, देवी शंकर दत्ता, रंजन प्रसाद, रोहित दास, सतीश पूरी, चंद्रमोहन तियु, जितेंद्र नाथ ओझा, रवि शंकर विश्वकर्मा सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

