Dumka (दुमका) : जिले के काठीकुंड प्रखंड के पत्रकारों द्वारा आज झारखंड में पत्रकारों पर दर्ज हो रहे फर्जी मामलों के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया.

इसे भी पढ़ें : पत्रकार दुर्गेश का हो नि:शुल्क ईलाज, जल्द गिरफ्तार हो आरोपी -AISMJWA

बता दें कि झारखंड में पत्रकारों की अग्रणी संस्था AISMJWA द्वारा पूरे राज्य में सात दिनों का विरोध प्रदर्शन किया जाना है. जिसको लेकर आज दुमका और धनबाद में विरोध प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान दुमका के काठीकुंड ब्लॉक ऑफिस के बाहर मुकेश दास, झन्टू पाल, अभिषेक कुमार, हाबिल मुर्मू, जमशेद अंसारी उपस्थित रहे. दुमका के गोपीकांदर प्रखंड में भी ब्लॉक ऑफिस के बाहर आज पत्रकारों द्वारा काला बिल्ला लगाकर विरोध किया गया है. इस दौरान पत्रकार नीतेश कुमार, सिरिल बास्की, पंकज मंडल, बीरू कुमार दास, दीपक मिर्धा उपस्थित रहे.


धनबाद में ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र जयसवाल बंटी के नेतृत्व में प्रेस क्लब झरिया कार्यालय में भी पत्रकारों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया है.मौके पर दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे. सभी पत्रकारों ने झारखंड पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ नारेबाजी की.शैलेंद्र जयसवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा पत्रकारों पर दर्ज मामलों की सीआईडी जांच सहित बीमा, पेंशन और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग सरकार से की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : http://अरूप मजूमदार बने बंगाल के प्रभारी, कार्तिक दत्ता उपाध्यक्ष, सतीश गुप्ता और राजेंद्र राव प्रदेश सचिव बनाए गए

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version