Chaibasa :- झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में प0 सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला महिला अण्डर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता 2022-23 के अंतगर्त बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में देवघर की टीम ने एकतरफा मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम की टीम को 235 रनों से पराजित किया.
स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मुकाबले में टाॅस देवघर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने 39 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 271 रन बनाए. देवघर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पूर्णिमा कुमारी ने 94 गेंदो पर 19 चैकों की मदद से शानदार 129 रनों की शतकीय पारी खेली. अन्य बल्लेबाजों में सोनिया कुमारी ने 30 गेंदो पर 4 चैकों की मदद से 26 रन, लक्ष्मी कुमारी ने 23 गेंदो पर 2 चैकों की मदद से 17 रन एवं रेखा कुमारी ने 22 गेंदो पर 3 चैकों की मदद से 16 रन बनायी. प0 सिंहभूम की ओर से सोनाली राय ने 38/4, पुरकैत ने 29/2, सीता सिंकू ने 56/2 विकेट ली जबकि शिला मछुआ एवं यशोदा कुमारी को एक-एक विकेट मिला.
जीत के लिए 40 ओवरों में 272 रनो का पिछा करने उतरी प0 सिंहभूम की टीम ने 11.3 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 36 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 235 रन दूर रही गयी. प0 सिंहभूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए निदा अशरफ ने 21 गेंदो पर 1 चैका की मदद से 8 रन बनायी. देवघर की ओर से अंजलि हेम्ब्रम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20/5 महत्वपूर्ण विकेट ली जबकि सीता सोरेन ने 14/2 विकेट ली.
मैच की समाप्ति के बाद देवघर टीम की ओर से शानदार शतक लगानेवाली पूर्णिता कुमारी को वीमेन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वीमेन ऑफ द मैच के रूप में 1000 रूपये का नगद पुरस्कार मैच अम्पायर मनोरंजन कांजीलाल ने प्रदान किया. इस अवसर पर मैच पर्यवेक्षक चरनजीत कौर, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, धनबाद के दोनों अम्पायर धमेन्द्र कुमार एवं मनोरंजन कांजीलाल तथा स्कोरर संदीप राय आदि उपस्थित थे.