Jamshedpur:- सहारा इंडिया परिवार, फंड के मेच्योरिटी होने के बावजूद अपने ग्राहकों को रुपए नहीं दे रही है. मंगलवार को इसी बात को लेकर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और मैच्योरिटी पूरे होने पर अपने रुपए लेने आए लोगों ने जमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड स्थित सहारा इंडिया परिवार के कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ. ग्राहकों ने कर्मचारियों को कार्यालय में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया.
फंड के मेच्योरिटी के बावजूद कंपनी अपने ग्राहकों को रुपए नहीं दे रही है. मंगलवार को इसी बात को लेकर ग्राहकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन लोगों ने कार्यालय में जाकर जमकर हंगामा किया. ग्राहकों ने आरोप लगाया कि फंड नही होने के बावजूद सहारा इंडिया लोगों से रुपए ले रही है. ग्राहक अमनदीप ने बताया कि उसने सहारा इंडिया परिवार में पांच लाख रुपए जमा किए थे जो अगस्त 2021 में मेच्योर हो गया था. उसे अगस्त में रुपए मिलने वाले थे पर किसी कारण उसे नहीं मिले. कंपनी द्वारा लगातार टालमटोल किया जा रहा है. उनके अलावा अमरदीप सिंह के चार लाख, पलविंदर सिंह के एक लाख, समीर राम के 60 हजार और रिजवान के 80 हजार रुपए कंपनी के पास है. वहीं सहारा इंडिया परिवार के मैनेजर अनिल कुमार झा द्वारा उन्हें देख लेने की धमकी दी जा रही है.