हेमंत सरकार पर शिक्षको को प्रताड़ित करने का आरोप


Jaintgarh (जैंतगढ़) : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई ने कहा कि शिक्षा विभाग हठधर्मी पर उतर आई है. नाना प्रकार की समस्याएं होने के बावजूद पूरे जिला के शिक्षको को एक ही केंद्र चैनपुर प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : रोजगार के लिए युवकों के लिए कौशल विकास जरूरी – बड़कुंवर गागराई

उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस प्रशिक्षण के नाम पर एनजीओ द्वारा लूट की मंशा से एक ही केंद्र चैनपुर में बारी बारी पूरे जिले के शिक्षको का प्रशिक्षण चल रहा है. इधर चाईबासा जिला मुख्यालय में बहुभाषी प्रशिक्षण भी जारी है. एक ही समय में दो-दो प्रकार के प्रशिक्षण चलने से स्कूलों में शिक्षको की कमी हो गई है. लगता है सरकार और शिक्षा विभाग के पास प्रशिक्षण दिलाने के आलावा कोई काम नही बचा है. साल भर से चैनपुर प्रशिक्षण केंद्र शिक्षको को बेचैन कर रखा है. लगातार शिक्षको, अभिभावकों, सामाजिक संस्थाओं और भाजपा द्वारा विरोध करने के बावजूद चैनपुर में ही प्रशिक्षण दिलाने की जिद कुछ और ही कहानी बयान कर रही है. केंद्र संदेह के घेरे में आ गया है. उच्च स्तरीय जांच हुई तो बहुत बड़े घोटाले का पर्दाफाश होगा.

विभाग की तुगलकी फरमान से शिक्षक अवसाद ग्रस्त

श्री गगराई ने कहा हेमंत सरकार हर एंगल से शिक्षको को प्रताड़ित कर रही है. कभी शिक्षा निदेशक शिक्षको को चप्पल से पीटने की धमकी देते हैं तो कभी विभाग की तुगलकी फरमान से शिक्षक अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं. हेमंत सरकार शिक्षा और शिक्षक विरोधी है.
उन्होंने कहा विभाग अगर नही चेती और प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन नही कर फिर चैनपुर में जिला स्तर का प्रशिक्षण करेगी तो भाजपा शिक्षको के हित में जोरदार आंदोलन करेगी. जिसकी सारी जवाबदेही सरकार और शिक्षा विभाग की होगी.

इसे भी पढ़ें : http://पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई के प्रयास से मंझगांव विधानसभा के इस क्षेत्र में लगा 100 केवी ट्रांसफार्मर, किया उद्घाटन

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version